Tabiyat Kharab Hai profile
Tabiyat Kharab Hai
45 32 3
Posts Followers Following
Student of M.A political science BHU
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - मैं देखता हूं कि अक्सर वो मुझे देखा करती है ,
कहीं ऐसा तो नहीं कि मुझसे  मोहब्बत बेइंतहा करती है ,

वो सामने से मेरा दीदार करती तो कोई बात नहीं  ,
मुझे तिरछी निगाह से देखने की उसकी अदा कुछ तो बयां करती है।


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 6 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - मेरी हंसी , उनकी हंसी है ,
मेरी ख़ुशी, उनकी ख़ुशी है ,
पर मेरा दर्द , बस मेरा दर्द है ।

मेरी कामयाबी, उनकी कामयाबी है ,
मेरी     ख़्याति,  उनकी  ख़्याति   है ,
पर मेरी बदनामी, बस मेरी बदनामी है ।

मेरी कोशिश, उनकी कोशिश है ,
मेरी सफलता, उनकी सफलता है ,
पर मेरी नाकामी, बस मेरी नाकामी है ।

विकास कुमार "तबियत"


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 11 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - साहिर लुधियानवी

मोहब्बत की आरजू में दिल लगाए तो जरूर होगे ।
तुम अपनी जान से प्यारी चीज गंवाए तो जरूर होगे ।

मोहब्बत के मरीजों को रात में नींद कहां आती है , 
मेरी तरह तुम भी बैठ के रात बिताए तो जरूर होगे ।

इस दुनिया में कोई यूं ही शायर नहीं बनता है ,
तुम भी दिल पर गहरा चोट खाए तो जरूर होगे ।

मेरे जमाने में भी काफी नाम है तुम्हारा साहिर ।
तुम अपने जमाने में चारों ओर छाए तो जरूर होंगे ।
- तबियत
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
13 likes 16 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - रहते थे मेरे साथ तुम तो समझे होते ।
मेरे नाजुक हालात तुम तो समझे होते ।

माना  कि  मैं  नादान  और  बेवकूफ़  हूं ,
मेरे दिल के जज्बात तुम तो समझे होते ।

तूने ऐसे लगाया हाथ की मैं टूट हीं गया ,
मेरे यार मेरी नजाकत तुम तो समझे होते ।

सब की तरह तूने भी झूठा करार दे दिया ,
मेरे प्यार की सदाकत तुम तो समझे होते ।

तुम्हें तो तजुर्बा था मेरा दर्द मापने का फिर, 
मैं हुआ कितना हताहत तुम तो समझे होते।
- तबियत 


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 10 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 
बड़ी मुश्किल से मैंनेै एक लड़की की तलाश की ।
अपने डिपार्टमेंट से दूर मगर थोड़ी सी पास की ।

नसीब भी मेहरबान है कि हम दोनों समकक्ष हैं ,
मैं भी एम ए में हूं और वो भी एम ए क्लास की ।

ख़ैर,अलहदा पसंद होने से हमारे विषयों में अंतर है ,
मैं राजनीति का छात्र हूं और वो प्राचीन इतिहास की ।

मोहब्बत पाने के बाद मैं सोच में पड़ गया हूं तबियत ,
मैं लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ूं या कैंपस में करूं आशिकी ।

- तबियत 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 12 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - अपनी वैधता की तलाश में एक दर्द

दर्द कई प्रकार के होते हैं । जैसे सिरदर्द, देह दर्द, विरह दर्द, मजबूरी दर, जरूरी दर्द ... इत्यादि । सिरदर्द  तथा देहदर्द शारीरिक दर्द है । विरह दर्द अपने अजीज से बिछड़ने के बाद उत्पन्न होने वाला दर्द है । मजबूरी दर्द बगैर किसी कारण के उत्पन्न होने वाला दर्द है । जरूरी दर्द किसी महान लक्ष्य को हासिल करने के दौरान मिलने वाला दर्द है । इन सभी दर्दों की खास बात यह है कि इन्हें लोग तथा समाज के द्वारा उचित मान्यता प्राप्त है । राजनीतिक दृष्टि से कहें तो इन्हें वैधता प्राप्त है ।
इसके निदान के लिए लोग तथा समाज के द्वारा समुचित प्रबंध किया जाता है । जब भी कोई व्यक्ति इन दर्दों से पीड़ित होता है तब पीड़ित व्यक्ति के मित्र, परिचित, सगे संबंधी लोग और समाज सब उसे पीड़ा से निजात दिलाने के लिए दवा और दुआओं का अंबार लगा देते हैं । व्यक्ति के दर्द को लोगों की हमदर्दी चारों ओर से घेर लेती है । दवा, दुआ और हमदर्दी के आगे दर्द अपने आप को सरेंडर कर देता है । व्यक्ति पर से दर्द का कब्जा हटते ही व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है ।
हमदर्दी से परिपूर्ण इसी समाज में एक दर्द अपनी वैधता स्थापित करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है । और उस दर्द का नाम है - एक तरफा प्यार का दर्द ।
ये  दर्द अक्सर उन प्रेमी और प्रेमिकाओं के दिल में उठता है जो किसी से बेहद किंतु एक तरफा प्यार करते हैं । बेहद प्यार एक तरफा प्यार के दर्द की उत्पत्ति का मुख्य कारण है । जब कोई व्यक्ति( प्रेमी या प्रेमिका) एक तरफा प्यार के दर्द से पीड़ित होता है । तब उस व्यक्ति के मित्र,परिचित, सगे-संबंधी लोग और समाज के द्वारा उस व्यक्ति के दर्द को नजरअंदाज कर दिया जाता है ।  हालांकि एक समय तक मित्र मशवरा देकर अपने मित्र की समस्या का निदान करने का प्रयास करते हैं पर सफल नहीं हो पाते हैं । बार-बार असफल होने से वे भी अपने प्रयासों पर प्रतिबंध लगा लेते हैं । अंततः  कोई स्वीकार ही नहीं करता है एक तरफा प्यार का दर्द भी एक दर्द है इससे भी व्यक्ति को बहुत  तकलीफ़ होती है । समाज द्वारा इस दर्द को नाटक और सनक की श्रेणी में हस्तनांतरित कर दिया जाता है । जिसका मुख्य कारण है कि एक तरफा प्यार के दर्द को  वैधता प्राप्त नहीं है । 

 - तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 10 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - सख़्त से सख़्त बना एग्जाम पेपर भी बेखबर नहीं लगता है।
यकीनन एक दो सवाल कठिन होते है, मगर नहीं लगता है ।
आप दोनों का तहे दिल से शुक्रिया बाबा प्लेटो और बाबा अरस्तू ,
आप लोग सिलेबस में शामिल रहते हैं तो एग्जाम से डर नहीं लगता है। 

- तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
15 likes 15 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai -  एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करते हुए कहा I love you  । तब उस लड़की ने बेचारे लड़के का प्रेम प्रस्ताव ठुकराते हुए कही-  नहीं, मैं तुमसे प्यार नहीं कर सकती ।
लड़के ने पूछा - क्यों
लड़की ने कहा - मेरा पहले से हीं बॉयफ्रेंड है ।
लड़के ने पूछा - कितने बॉयफ्रेंड हैं ?
लड़की ने कहा - मैं तुम्हें क्यों बताऊं ?
लड़के ने कहा कि मेरे क्रश के कितने बॉयफ्रेंड हैं,
 ये जानना मेरा अधिकार है ।
लड़की- आँए! अधिकार,  कौन सा अधिकार ।
लड़के ने कहा -  सूचना का अधिकार ।

- तबियत 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 41 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - बेशक हम भी तेरे हक में ख़ुशियों की दुआ करते ,
ग़र मेरी दुआएं असरदार होतीं। 

- तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
16 likes 7 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - जो ज्यादा जानता है अक्सर वो खामोश रहता है ।
ये पंक्ति आपके ऊपर एकदम सटीक बैठती है ।

आपने भारत में बतौर वित्त मंत्री कई ऐसे फैसले लिए जो असहाय भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा दिया और उसे एक गति प्रदान की । बतौर प्रधानमंत्री अपने कई ऐसे  नीतियां और अधिनियम पारित करवाए , जिसका महत्व आज भी बहुत है ।

आपके व्यक्तित्व की मुझे सबसे अच्छी विशेषता ये लगती है । अपने राष्ट्र के हित में बहुत से कार्य किए , बहुत उपलब्धियां अर्जित की परंतु आपने अपनी उपलब्धियों और कार्यों का मीडिया से कभी डंका नहीं बजवाया ।

विनम्र श्रद्धांजलि 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
15 likes 119 comments

Explore more quotes

Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - *विश्व गुरु और बदहाल शिक्षा*

विश्व गुरु के सब ठेकेदार शिक्षा में ये सुधार करवा दें बस ।
हर बच्चे को प्राथमिक शिक्षा पूर्ण उपलब्ध करवा दें बस । 

खंडहर नज़र आते हैं  हमारे देश में शिक्षा के कई मंदिर ,
हर एक शिक्षण संस्थान को सुविधा संपन्न बनवा दें बस ।

कभी कुछ गलत हो जाता है विद्यार्थियों के कागजात में ,
तब घूस लिए बगैर कर्मचारियों से दस्तावेज सुधरवा दें बस। 

सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं कई छात्र ,
यूनिवर्सिटियों से सही समय पर मार्कशीट-डिग्री दिलवा दें बस।
- तबियत 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 129 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - सीनियर्स (तुम) शर्म करो

तुम खुद को बेहतरीन फूल पेश करके बहका ले जाते हो ।
हमारे बाग की सारी खूबसूरत तितलियां उड़ा ले जाते हो ।

तुम मुंह पर कहते हो कि हम तुम्हारे बड़े भाई के जैसे हैं ,
और पीठ पीछे हमारे क्लास का गहना चुरा ले जाते हो ।

तुम अपने क्लास की हसीनों से मोहब्बत करते क्यों नहीं ,क्यों 
तुम हम जूनियर्स की क्रश को अपना बना ले जाते हो ।

हम जूनियर्स बद्दुआ देते हैं कि तुम NET के बाद JRF को तरसोगे ,
तुम मोहब्बत के लिए हम जूनियर्स की खुशियां हंथिया ले जाते हो ।

- Feelings Of All Juniors MA Political Science 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
13 likes 16 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - होगा तुम्हारा ताल्लुकात हम से तय कहां ?
तुम बीपीएससी की अधिकारी और मैं कहां ?

तुम्हारे पास बंगला है तुम्हें रहने के लिए ,
 मेरे  पास  उस  दर्जे  का  आश्रय  कहां ?

तुम जिस पर हाथ रख दो वो तुम्हारा है ,
और मेरे हक में जमाने की संशय कहां ?

लोग पर्दे पर निभाते हैं मोहब्बत कमियों के बाद भी लेकिन ,
दुनिया की हकीकत और फिल्मों का अभिनय कहां ?

- तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
17 likes 11 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - मोहब्बत और राजनीतिक विचार

मोहब्बत हस्तानांतरित हो जाए ऐसा नहीं है ।
ये हॉब्स लॉक रूसो का समझौता नहीं है ।

दर्द भी है, बेकरारी भी है और ख़तरा भी है मोहब्बत में ,
ऐ स्टुअर्ट मिल मोहब्बत में केवल उपयोगिता नहीं है ।

तुम एक बार करते मोहब्बत तो जानते आइज़िया बर्लिन ,
कि मोहब्बत में कुछ भी करने की स्वतंत्रता नहीं है ।

जॉन राल्स आप भी नहीं दिलवा सकते हैं आशिकों को इंसाफ़,
मोहब्बत आपसी लगाव है कोई सरकारी ओहदा नहीं है ।

मोहब्बत में आरक्षण लागू भी हो तो आख़िर कैसे हो ,
मोहब्बत से वंचित हर शख़्स, शक्ल से पिछड़ा नहीं है ।
- तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
18 likes 21 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - एक मंजर मेरे दोस्त का दिल दुःखा रहा है ।
उसकी फूल जैसी क्रश को कोई कीड़ा खा रहा है ।

मेरा दोस्त तरसता है अपने क्रश से बात करने को , 
और कोई है कि उसके क्रश को बाईक पर घुमा रहा है। 

जिसको अपना महबूब समझती है मेरे दोस्त की क्रश ,
वो शख्स बड़ी ही हवसी है पर मोहब्बत जता रहा है ।

मेरे दोस्त का दर्द जायज है मैं भी देख रहा हूं तबियत 
अपने क्लास का एक कोहिनूर गलत हाथों में जा रहा है ।

- Tabiyat  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
14 likes 22 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - मेरा-उसका नाता समूह-ए-नाटो जैसा है ।
उसकी हर एक बात अदालती रीटों जैसा है ।
मेरी हर ख़्वाहिश अपने एक ख़्वाहिश से रोक लेती है ।
उसकी  ख़्वाहिश  अमेरिकी  वीटो  जैसा  है ।

 - तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 26 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - दिन रात मुझको एक ख़्वाब नज़र आता था ।
मेरे उजड़े चमन में एक गुलाब नज़र आता था ।
अब यूं हीं बीत जाता है ईद और करवा चौथ का दिन , 
अब वो शख़्स नहीं है जिसका चेहरा मुझको महताब नज़र आता था। 
- तबियत 



 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 7 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - तमाम लड़कियां थी क्लास की पर वो दिखी नहीं ।
मुझे उसे देखने की आदत है, उससे आशिकी नहीं ।
आगे का कुछ कह नहीं सकते लेकिन फिलहाल ये है कि ,
वो मेरी आँखों का सुकून है मेरे दर्दे दिल की औषधि नहीं।
- तबियत 


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 6 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 
"मोहब्बत में राजनीति" 

वो सबसे मनचाहा ताल्लुक़ात रखकर मुझको सताती है  ।
मुझसे राष्ट्रीय नीति और अपने दोस्तों से अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति निभाती है। 

जब कभी हमारे दरमियां हक का विवाद उठता है तो, 
वो मेरे हक में कटौती करने के लिए संशोधन विधेयक ले आती है। 

मैं उसकी मोहब्बत में लाचार आवाम के जैसा हूं ,
वो एक तानाशाह के जैसे मुझ पर हुक्म चलाती है। 

मैं जान लॉक के विचारों का हवाला देता हूँ कि वो अपनी सत्ता सीमित करे, 
और वो अपनी नीतियों में मैकियावेली, हॉब्स और हंस मार्गेन्थाऊ को ले आती है।  
- तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
13 likes 11 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - शक और गलतफ़हमी से सवाल बढ़ेगा और फिर बढ़ता चला जाएगा ।
आपस में रूठने मनाने से मलाल बढ़ेगा और फिर बढ़ता चला जाएगा ।
पहले दो दिन पर फिर चार दिन पर फिर एक हफ़्ते पर आएगा तुम्हारा कॉल ,
पहले बात करने का अंतराल बढ़ेगा और फिर बढ़ता चला जाएगा । 

-तबियत 




 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 11 comments

Explore more quotes

Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - चलो अच्छा हुआ कि शाख का भार उतर गया । 
लेकिन एक फूल अपनी खुशबू के साथ मर गया। 

मैं पहले एक शख़्स को बहुत अच्छा लगता था ,
फिर एक दिन मुझसे उसका भी  मन भर गया । 

मैं भी कभी किसी का हुआ करता था ,
लेकिन अब  वो  जमाना  गुजर  गया ।

बहुत अच्छे लगते थे उसके ये लफ़्ज़ के हम छोडेंगे नहीं ,
घड़ी साथ निभाने की आई तो अपने वादे से मुकर गया। 

अब चांद अपने छत पर कभी दिखाई नहीं देता है ,  
शायद सदा के लिए किसी के आँगन में उतर गया ।

 तुम्हें जिन्दा मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ,  
तू ने जिस दिन छोड़ा 'तबियत' उसी दिन मर गया । 

- तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
24 likes 49 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 

मेरे आदर्श शिक्षक : सर ईश्वर चंद्र

आप यूं ही नहीं  मेरे  लिए इतने खास हैं । 
आप हैं तो मैं समझता हूं कि बुद्ध मेरे पास हैं ।

आप के बाद मैंने कई और शिक्षकों से पढ़ा मगर ,
आज भी आपसे पढ़ने की तमन्ना और आस है ।

वो वाकया याद आता है तो खूब मुस्कुराता हूं मैं ,
आपका मुझे मार के बताना कि संधि ये समास है । 

आप उम्र भर अपना आशीर्वाद देते रहेंगे मुझको ,
सर आपकी अदब पर मुझको इतना विश्वास है। 
 - तबियत 



 



 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
16 likes 21 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 
मतलब निकलने के बाद हम अच्छे नहीं लगते ।
जैसे शर्मिंदगी के बाद  शीशे अच्छे नहीं लगते । 

कभी लगते थे किसी को सबसे भरोसेमंद हम ,
पर अब हम उनको भी उतने अच्छे नहीं लगते ।

फूल खिल कर चमन  में निखार लाते हैं लेकिन ,
रंगीन तितलियों  के बगैर बगीचे अच्छे नहीं लगते ।  
 
हम अपने कमरे को अपना कब्र समझ के रहते हैं ,
हमे घर  की  दीवारों  में  दरिचे  अच्छे  नहीं लगते । 

आप बुलंदी पर अपना ठिकाना क्यों नहीं बनाते हैं ,
'तबीयत' आप लोगों  को  नीचे  अच्छे  नहीं लगते ।
                                                             
-तबियत 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
13 likes 12 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - एक दोस्त है जिसके लिए खुद को बेकरार करता हूं मैं ।
एक दोस्त है जिस पर खुद से ज़्यादा एतबार करता हूं मैं। 
इस मोहब्बत की दुनिया में मेरा कोई महबूब नहीं है मुर्शद ,
बस एक दोस्त है जिस से हद से ज्यादा प्यार करता हूं मैं।
- तबियत 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
15 likes 32 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 





अपना दिल तोड़ने में दर्द तो हुआ हीं मुझे ।
तुम्हारा साथ छोड़ने में दर्द तो हुआ हीं मुझे।
कभी देखने से जी नहीं भरता था आज तुम्हें देखे के , 
तेरी ओर से मुंह मोड़ने में दर्द तो हुआ हीं मुझे । 

- तबियत




 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
20 likes 8 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - एक से बढ़कर एक कलाकार मिले
मग़र सब एक हीं दर्जे के ,
मैनें जब भी खूबसूरत चीज बनाने को कहा ,
सब ने मुझसे दूरियां ही बनाई ।

-तबियत 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 21 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - बात शर्मिंदगी की है इसलिए बताते नहीं है हम। 
एक वजह है जिस वजह से मुस्कुराते नहीं है हम ।
इस दुःख से हमारा  दिल बहुत दुखता है दोस्त 
कि उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन पसंद आते नहीं हैं हम।

- तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
14 likes 11 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं 
ऐ मुहब्बत का खेल ।
मैं तुझ में एक खिलौना था, 
और मेरे साथ खिलवाड़ हुआ।

- तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 4 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - मुझसे खोता गया मेरे पसंद की हर चीज़, 
फिर क्या, तरसते की आदत लग गई ।

-तबियत - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 4 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai -  न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़

बरसों बाद घने अंधेरे पर कोई उजाला पड़ा है।
हर मसले पर मत रखने वाले के मुंह पर आज ताला पड़ा है।
सियासत के सरदार भी बैठकर सोच रहे होंगे कि हे भगवान, 
इस जम्हूरियत के इंतखाब में मेरा किस जज से पाला पड़ा है ।
- तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 5 comments

Explore more quotes

Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai -          Happy Chocolate Day 

यार तुम यार नहीं, बिल्कुल मेट जैसी हो ।
मेरे टूटे हुए दर्द-ए-दिल के टैबलेट जैसी हो । 
जी करता है हरदम तुझे अपने होठों से लगाता रहूं,
 वो क्या है कि तुम डेयरी मिल्क चॉकलेट जैसी हो ।
 - तबियत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 3 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - अपने बर्ताव से हमको झकझोर दिए ।
बरसों की दोस्ती चंद लम्हों में तोड़ दिए ।
जब तक रहे नादान वो रहे हमारे साथ , 
जरा सा समझदार हुए तो हमको ही छोड़ दिए ।

- तबीयत  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
15 likes 13 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - तेरे होने का एहसास दिलाते हैं टिमटिमाते तारे ।
तेरी सूरत की तरह हीं भाते  हैं टिमटिमाते तारे ।

मैं जितना भी देखूं इन्हें  देखने से जी नहीं भरता ,
हसीन मंजर देके मुझे रात भर जागते हैं टिमटिमाते तारे ।

तुम्हारा खिल खिलाकर वो हंसना याद आता है ,
जब अंधेरी रात में जगमगाते हैं टिमटिमाते तारे । 

रात आते हैं मुझे अकेला देख कर मेरी तन्हाई बांटने ,
सुबह होते हीं मुझे छोड़ कर चले जाते हैं टिमटिमाते तारे । 

- तबीयत 


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 11 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - नहीं देखनी है सूरत तो मुंह मोड़ के चला जाऊंगा ।
तुमसे हर रिश्ता हर नाता  तोड़ के चला जाऊंगा  ।

नहीं रहना है मेरे साथ तो नज़रअंदाज ना करो दोस्त ,
बस तुम कह दो एक बार तुम्हें छोड़ के चला जाऊंगा ।

ये मेरा  दिल कई बार का टूटा है एक बार और सही ,
तुम्हारी खुशी के लिए अपना दिल तोड़ के चला जाऊंगा ।

ना कभी नज़र आऊंगा ना कभी याद आऊंगा फिर तुम्हें , 
अपने साथ अपनी यादें इस कदर बटोर के चला जाऊंगा ।

@Tabiyat - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
16 likes 12 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - हमारी जिंदगी में अज़ब घाव है दोस्त ।
 एक हसीं महबूब का अभाव है दोस्त ।  

जो मुझको हरदम नज़रअंदाज करता है ,
दिल को उसी  से बड़ी लगाव है दोस्त ।

कोई मोहब्बत से तटस्थ भला कैसे रहेगा ,
उसका भी किसी की ओर झुकाव है दोस्त ।

आंखें  रुकी  है  तो  मुझे  भी राहत  है ,
वर्ना मेरी आंखों में बड़ी बहाव है दोस्त ।

- तबीयत ख़राब है





 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
15 likes 3 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 
My Chand 

आज तुमसे नज़र मिलाने की नज़र नहीं है मेरे पास ।
यूं कहूं तो  सर उठाने के लिए  सर नहीं  है मेरे पास ।

मिट्टी में मिल गई आज वो ख़्वाहिश और वो हौसले ,
आज तुम्हारे पास आने का जिगर नहीं है मेरे पास ।

तुम से हीं मिट जाती है मेरी महबूब और दोस्त की कमी ,
यार इस  ज़िंदगी में  तुमसे कोई  बेहतर नहीं है मेरे पास ।

एक आरज़ू के ख़ातिर तुम्हें खुद से जुदा कर दूं ,
यार  सीने में  दिल  है  पत्थर  नहीं  है मेरे पास ।

मैं चाहता हूं कि तुम्हें एक अच्छा पैगाम भेजूं ,
पर क्या  करूं  कोई कबूतर  नहीं  है मेरे पास ।

दिल इसलिए भी परेशान रहता है  तुम्हारे लिए ,
एक तुम्हारे सिवा कोई मयस्सर नहीं है मेरे पास ।

 - तबीयत खराब है


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 9 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai -  " हिंदू राष्ट्र की पूर्व अवस्था "

ना किसी के जान से मतलब ना परवाह किसी के कष्ट की ।
अब  ऐसे  आए  दिन  देखते  रहिए  नमूना  हिंदू  राष्ट्र  की । 

भेद-भाव और जाति प्रथा फिर से पुरजोर लागू होगा ,
फिर से देश में क़ायम होगा क़ायदा घृणित पास्ट की ।

एक तरफ़ शोषितों से सद्भाव बढ़ रहा है और दूसरी तरफ़ ,
रोज-रोज  नंगी  हो  रही  है  बेटियाँ  निचले  कास्ट  की ।

जिसने अपने  जीवन में एक  मच्छर  भी ना मार सका ,
आज सलाखों में क़ैद है बनके आरोपी बम ब्लास्ट की ।

हर पार्टी के घोषणा पत्र में ख़ुदा का नाम शामिल है ,
देश में राजनीतिकरण हो  गया है धार्मिक ट्रस्ट की ।

कहीं पीट के,  कहीं जला  के लोग मारे जा  रहे हैं ,
सियासत ज़िम्मेदार है इस आगज़नी विस्फ़ोट की ।

 - तबीयत खराब है
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
13 likes 17 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 

ये जो G-20 के ख़िदमत में घर टूटे हैं ।
हाशिए पर जी रहे लोगों के जिगर टूटे हैं । 

ना बम विस्फोट ना आग ना कोई आपदा ,
सरकारी नीतियों से गरीबों पर कहर टूटे हैं ।

रईसों की महफ़िल को रौनक बनाने के लिए ,
ना जाने कितने झुग्गी झोपड़ियों के सर टूटे हैं ।

बे-घर हुए लोगों की नज़र में उनका महल टूटा है ,
मकान वालों की नज़र में फ़क़त खँडहर टूटे हैं ।

हुक्मरान की  चपेट में आए  हैं  जितने लोग ,
बदन ठीक-ठाक है उनका, बस कमर टूटे हैं ।

 - तबीयत ख़राब है
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 7 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - दिल  पर  हादसे  नागवार  गुजरे ।
ज़मीर की छाती पर तलवार गुजरे ।

जमीं  पर  चांद  देखने  की  आरजू  में ,
एक घर की खिड़की से बार-बार गुजरे ।

वक्त  की  बंदिश  थी  कितना  सफाई  देता ,
बेज़ुर्म हम पे कई तोहमत सिलसिलेवार गुजरे। 

एक मेरे  दरख़्त  से हीं  इतनी  शिकायत क्यों ,
आए तो मेरे गुलशन से भी होकर बहार गुजरे । 

- तबीयत ख़राब है  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
14 likes 22 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 
 शीर्षक  :  क्या ? ये भी आज़ादी है

तानाशाही के दौर में ख़ुद को सरकार की बुनियाद समझ रही है ।
ये अवाम की गलतफ़हमी है जो ख़ुद को आजाद समझ रही है ।

पकड़ कर गिरेबान सरकार हमसे मनचाहा काम ले रही है ,
ये जानते हुए भी मीड़िया  ख़ुद को आज़ाद समझ रही है । 

इस देश में कैसे बढ़ेगा सौहार्द और कैसे बढ़ेगी मानवता , 
जब सांप्रदायिक दंगे को भी जनता जिहाद समझ रही है ।

सियासती जुमलों में पड़कर अपनी अक्ल को खो दी है अवाम ,
फ़क़त पाकिस्तान का विरोध करने को हीं राष्ट्रवाद समझ रही है ।

लाखों आबादी ऐसी है जिसे आज़ादी का मतलब नहीं पता ,
सुखी रोटी से हासिल रस को आज़ादी का स्वाद समझ रही है ।

जब तक मैं ना चाहूं पन्ने पर एक अक्षर उकेर नहीं सकती ,
और ये  बेवकूफ़  कलम  ख़ुद को  आज़ाद समझ  रही है ।

- तबीयत खराब है








 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
16 likes 18 comments

Explore more quotes

Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जब तक तेरी दोस्ती मेरे पास है । 
दुनिया की हर ख़ुशी मेरे पास है ।
तुम हीं फ़िजा तुम हीं सांस तुम हीं
 धड़कन ,
तुम हो तो मेरी जिंदगी मेरे पास है ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
17 likes 7 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - माना की परी नहीं पर परी जैसी है वो ।
लाखों में एक विश्व सुंदरी जैसी है वो । 

उसके चेहरे की चमक जाती नहीं है कभी 
ख़ूबसूरती में दिल की मरमरी जैसी है वो ।

उसकी हर नाज़ो-अदा बख़ूबी समझता हूं  ,
किसी पन्ने  पर लिखी  शायरी जैसी है वो ।

मैं इसलिए उसको दिलो-जान से चाहता हूं ,
यार मेरे लिए सरकारी नौकरी जैसी है वो । 

: Tabiyat kharab hai 





 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
16 likes 15 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - 
" फुटपाथ पर रहने वाले लोग "

कैसी होती है कभी दिन की कभी रात की ज़िंदगी ।
गुजार कर देखिए चार दिन  फुटपाथ की ज़िंदगी ।

मर  जाती  है  ख़्वाहिश  और  सपने भी मर जाते हैं ।
इतनी तकलीफ़ देती है म़ुफसिली हालात की ज़िन्दगी ।

अपने घर की खिड़कियों से बरसात का म़जा लेने वाले 
भला क्या जानेगें बे-घर लोगों के बरसात की ज़िन्दगी । 

तड़प, बेबसी, लाचारी और ज़िल्लत से भरपूर होती हैं , 
दलितों,  शोषितों ,  वचिंतों  के  जात  कि  ज़िन्दगी । 
 - Tabiyat  kharab hai 


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
16 likes 15 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - क्या कहा पसंद हूं, कहीं अपनी आंखों का इलाज करा " मुर्शद "
अच्छी-अच्छी नज़रों से नज़रअंदाज हुए हैं हम। 
-Tabiyat kharab hai  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
14 likes 6 comments
Tabiyat Kharab Hai
Quote by Tabiyat Kharab Hai - मौसम की तरह बदल जाओगी तो कैसे रहूंगा मैं ।
कलेजा हो मेरी निकल जाओगी तो कैसे रहूंगा मैं ।
मेरा दोस्त, मेरा महबूब, मेरा चांद सब कुछ तुम हीं हो ,
मुझे छोड़  कर चल  जाओगी तो  कैसे  रहूंगा मैं ।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
29 likes 14 comments