ललकार भारद्वाज profile
ललकार भारद्वाज
79 3 0
Posts Followers Following
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जब हम अपनी आंतरिक शक्ति बढ़ाकर अपनी कमजोरियों को प्रबंधित कर लेते हैं तो सोच और प्रतिक्रिया के बीच अंतराल निर्मित करने में सफल हो जाते हैं जो हमें प्रभावी निर्णय लेने में मदद करते हैं...🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - हमें कभी भी किसी के साथ प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमें खुद को स्वीकार करना सीखना चाहिए कि हम जैसे हैं वैसे ही सर्वश्रेष्ठ हैं और हर दिन सुधार करते रहें...🙏🏃🏻संस्कार देते रहिए। महाप्रसाद जननी सर्वे सौभाग्यवर्धिनी। आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।। तुलसी पूजन दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। अब हमारे समक्ष सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराना और उनके कर्तव्यबोध का उनको ज्ञान कराना है। संस्कारों की लड़ाई है जीतना जरूरी है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - वीर शाहीबजादे
यह वह सप्ताह है चला हुआ, जिसमे बलिदान गुरू के लाल हुए।
चारों थे शाहीबजादे वो, और देश धर्म पर बलिदान हुए।।1।।
वह निर्भय होकर रहे सदा, शत्रु पर भी यलगार हुए।
21 से लेकर 26 तक, बलिदान हमारे मददगार हुए।।2।।
17 की उम्र मे वो अजित सिंह, मन जीत बने और शहीद हुए।
14 की उम्र के जुझार सिंह, भाई की शहादत ना भूल सके।।3।।
ले आशीष पिता का बन रणचंडी, शत्रु पर वो भी टूट पड़े।
ऐसा शौर्य और वीरता हमने, चमकौर के रण मे देखी थी।।4।।
एक ही युद्ध मे दो लाल गये, और पिता फख्र से लड़ते थे।
अभी कहा गम ये रूकना था, दो नन्हे अभी भी बाकी थे।।5।।
धर्म का मान बढ़ाना था, बलिदान इन्हे हो जाना था।
वो चिने गए दीवारो मे, सरहिन्द आज तक शर्मिन्दा है।।6।।
वो धर्म त्याग इस्लाम कुबूले, ऐसा लालच मिलता था।
वो सर को ऊँचा किये हुए, पर इस्लाम नही कबूला था।।7।।
बस धर्म का गान किया जबतक, प्राण उन्ही मे जिन्दा थे।
जब सात वर्ष के जोरावर, गमगीन हुए और रोये थे।।8।।
तब पाँच वर्ष के फतेह सिंह, गर्जन कर के बोले थे।
तुम कायर हो या डरे हुए, जो अश्रु धार बहाते हो।।9।।
हम बलिदान धर्म पर होते है, क्यो नाहक ही पछताते हो।
जब जोरावर बोले भाई मेरे, मैं तुमसे पहले आया था।।10।।
तुम मुझसे पहले शहीद धर्म पर होने को भी आतुर हो।
वो उम्र मे बस 7 और 5 के थे, पर स्वाभिमान बहुत ही बाकी था।।11।।
हम करे नमन उन गुरूओ को, उनकी जननी माताओ को।
जो धर्म ध्वजा लहराने को, हमसब का धर्म बचाने को।।12।।
आये और आकर चले गए, देकर पहचान चले गए।
पर हम निर्लज्ज अभी से भटक गए, गुरूओ की वाणी भूल गए।।13।।
हम उपकार भूलाकर गुरूओ का, इस्लाम के पहरेदार बने।
कैसे हम मुँह को दिखाएंगे, जब दागदार हो जाएंगे।।14।।
झुकी हुई है जो धर्म ध्वजा, ऊँचा इसको ले जाना है।
कन्धे से कन्धा मिला हमे, गुरूओ का मान बढ़ाना है।।15।।
ललकार चलो हुंकार भरो, गुरूओ का कर्ज चुकाना है।
सेन्टा बन कर गुरूओ का, अपमान हमे ना करना है।।16।। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जो धन आपने कमाया है उसे आप भोग पाओ या ना भोग पाओ; लेकिन उस धन को कमाने के चक्कर में जो कर्म किए है उन्हें तो भोगना ही पड़ेगा, पैसा और सफलता लोगों को नहीं बदलते; वे केवल वही बढ़ाते हैं जो पहले से मौजूद है", अकेले सुई की फितरत सिर्फ चुभने की होती है, मगर धागे का साथ मिलते ही उसकी फितरत बदल कर दो को मिलाने की हो जाती है, अच्छी संगत से, सहयोग मिलता है, संग अच्छा होगा तो रंग भी अच्छा होगा...🙏🏃🏻जगाते रहिए। "लव जिहाद" के नित्य नए उदहारण बताते है कि हमारी माताऐ अपनी जिम्मेवारी सही रूप से नही निभापा रही है। आप ही की जागरूकता से समाज को बचाया जा सकता है। ज्ञान की लो को बुझने ना दे अज्ञानता का अन्धकार तभी खत्म होगा। आक्रोश पैदा करे और विरोध करे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - विचारवानों का कहना है कि सुख शांति से जीवन जीने के लिए मौन  सबसे अहम चीज है क्योंकि इस दुनिया में इंसान की जुबान ही सारे अशांति की जड़ है...🙏🏃🏻‍♂️जागते रहिए। जिहादयो से समाज को बचाने के लिए संस्कार देते रहे बच्चो को कभी चंदन बन कर और कभी नीम बन कर। संस्कार ही हमारे सच्चे वफादार और पहरेदार हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - मधुर वाणी बोलना एक मंहगा शौक है जो हर किसी के बस की बात नहीं अपने खराब मूड के समय बुरे शब्द ना बोलें, क्योंकि खराब मूड को बदलने के बहुत मौके मिलेंगें पर शब्दों को बदलने के मोके नहीं मिलेंगे माना दुनियाँ बुरी है सब जगह धोखा है, लेकिन हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है...🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - काशी, अयोध्या और मथुरा
इनका तो मालूम था 
पर संभल 
यह तो पाठ्यक्रम 
के बाहर से 
आ गया
अब वो सोच मे है🤔
उन्हे क्या पता पाठ्यक्रम 
बहुत विशाल है - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - सब्र की शक्ति जिसके पास होती है वह महान इंसान होता है, सब्र करना सबके बस की बात भी नहीं होती है। गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा होने से अच्छा है सही दिशा में अकेले ही चले, अर्थात हमें जो चीज सही लगे वही करें किसी के कहने पर अपना निर्णय कभी ना बदले...🙏🏃🏻‍♂️संस्कार देते रहिए। बच्चों को सही और गलत का बोध कराते रहिए, उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े, समाज के हर पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाये। वो जीवन में जो भी कार्य करेंगे आपको ध्यान में रखकर ही करेंगे। आपके द्वारा दिये सही संस्कार और परवरिश उन्हें सभी परिस्थितियों से लड़ना सीखते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जीवन में कुछ भी मुफ्त नहीं है, आपको हर चीज के लिए एक कीमत चुकानी होगी और मूल्य है - आपका धन, आपका स्वास्थ्य, आपका समय, आपकी जवानी, आपकी भावनाएं या आपके सपने भी हो सकते हैं, जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं, यह वही क्षण होता है जब आप अपने जीवन में कुछ भी बदलने की शक्ति प्राप्त करते हैं...🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जिंदगी अच्छे और बुरे दोनों पलों से मिलकर बनी है, दोनों का अपना अपना स्वाद है। एक के बिना दूसरा अघूरा है, अंत: न तो कभी खुशी को सिर पर बिठाओ, न ही कभी गम को दिल से लगाओ...🙏🏃🏻‍♂️संस्कार देते रहिए। बच्चों को समय-समय पर सही और गलत का बोध कराते रहिए, उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहिए, समाज के हर पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाये। वो जीवन में जो भी कार्य करेंगे आपको ध्यान में रखकर ही करेंगे। कामयाबी को ऊँचे पद से ना आंके। आपके द्वारा दिये सही संस्कार और परवरिश उन्हें सभी परिस्थितियों से लड़ना सीखते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकारभारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments

Explore more quotes

ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - रिश्ते बनते रहें इतना ही बहुत हैं, सब हँसते रहें इतना ही बहुत हैं, हर कोई हर वक़्त साथ नहीं रह सकता, एक दूसरे को याद करते रहें इतना ही बहुत हैं। जीवन मे कुछ बनना है तो विनम्र रहना सीखो, क्योकि एक छोटे से बीज को भी पेड़ बनने के लिए जमीन के नीचे दबना पड़ता है...🙏🏃🏻जागते रहिए। आज हमारे धर्म को हमारे अपनो द्वारा ही लक्ष्य बनाया जा रहा है। इसलिए हमे एकजुट रहने की, अपने धर्म के प्रति एकता और अखंडता दिखाने की ज्यादा जरूरत है। धर्म हैं तो हम हैं, हम हैं तो राष्ट्र हैं और राष्ट्र है तो धर्म और हम सुरक्षित है, इस बात का सदैव स्मरण रखे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकारभारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - एक महान भविष्य के लिए एक महान अतीत की आवश्यकता नहीं होती है, समस्याएँ कोई दंड नहीं हैं, ये उच्च तरीके की सोच के लिए निमंत्रण हैं, इसका मतलब यह है कि समस्याएँ लीक से हटकर सोचने के अवसर हैं, शांति, नम्रता, मौन, संयम और पवित्रता- ये मन के अनुशासन हैं...🙏🏃🏻‍♂️संकल्प करे। अपने बच्चो को, नई पीढी को अपने गौरवपूर्ण अतीत को बताईए, अतीत  मे हुए अत्याचार और हमारे संगठित ना रहने की गलतिया बताईए, हमारे मंदिर तोड़कर उनपर लगाए कलंको को बताईए। उनको वापस प्राप्त करने के लिए हमारे पूर्वजो के बलिदान का उन्हे पता होना जरूरी है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय, हर हर महादेव 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - प्रतिभा! ईश्वर से मिलती है, आभारी रहे। ख्याति! समाज से मिलती है, आभारी रहे। मनोवृत्ति और घमंड! स्वयं से मिलते हैं, सावधान रहें...🙏🏃🏻‍♂️बताते रहिए। सामाजिक ज्ञान भी देते रहिए बच्चो को बहुत जरूरी है। समाज से जुड़कर और जोड़कर रखे स्वम को भी और बच्चो को भी। एक दूसरे की परेशानीया, समस्याए तभी पता चलेगी और तभी निदान हो सकता है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - अच्छे रिश्ते पौधो की तरह होते हैं, वे ध्यान और देखभाल की मांग करते हैं, लेकिन एक बार जब वे बड़े वृक्ष बन जाते हैं तो वे आपको जीवन को सभी स्थितियों में छाया प्रदान करते हैं। इसलिए अपने रिश्ते का ख्याल रखें...🙏🏃🏻‍♂️संस्कार देते रहे। बच्चों को सही और गलत का बोध कराते रहे, उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े, समाज के हर पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाये। वो जीवन में जो भी कार्य करेंगे आपको ध्यान में रखकर ही करेंगे। आपके द्वारा दिये सही संस्कार और परवरिश उन्हें सभी परिस्थितियों से लड़ना सीखते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - हृदय से जो दिया जा सकता है वो हाथ से नहीं और मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं, संबंधों को सिर्फ़ समय की ही नहीं समझ की भी जरूरत होती है...🙏🏃🏻बड़े-बुजूर्गो का आशीर्वाद लेते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय, 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जितना अधिक आप अपने जीवन की प्रशंसा करते हैं और जश्न मनाते हैं, उतने ही अधिक अवसर जीवन में जश्न मनाने के लिए उपलब्ध होते हैं, दीपक बोलता नहीं, उसकी रोशनी परिचय देती है, उसी तरह आप अपने बारे में कुछ नहीं कहें , बस अच्छे कर्म करते रहें, वही आपका परिचय होगा...🙏🏃🏻‍♂️मुस्कुराते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - आपके साथ आपका रिश्ता आपके हर दूसरे रिश्ते के लिए सुर व ताल स्थापित करता है, मजबूत बनिये, सब ठीक हो जायेगा, यह अभी तूफानी हो सकता है, लेकिन हमेशा के लिए बारिश नहीं होगी, अगर आपमें हर चीज को सकारात्मक तरीके से समझने की भावना है, तो आप जीवन के हर पल का आनंद उठा पाएंगे, चाहे वह दबाव हो या खुशी, चुनौतियां हमें मजबूत और अधिक दृढ़ बनाती हैं...🙏🏃🏻‍♂️मुस्कराते रहिए। हमारे चेहरे की मुस्कुराहट से हमारी सभी परेशानीया परेशान होकर भाग जायेगी और हमारे चेहरे की परशानीया नयी नयी परेशानीयो को खोज खोज कर लायेगी। सदैव प्रभु का आभार करते रहे, संतोष का दामन थाम कर रखे, हस्ते रहे और हंसाते रहे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - प्रार्थना सदा कुछ माँगने के लिए नहीं, अपितु ईश्वर ने जो कुछ दिया है उसके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ही होनी चाहिए... 🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - बांग्लादेश और हिन्दू 

जिनके अस्तित्व की भी वजह हम हैं, वो हमको आँख दिखाते हैं ।
बाप नही हम दादा उन्के, वो हमको ताव दिखाते हैं ।।

भूल गए वो उस दिन को, जब रखवाले बन हम आये थे ।
96 हजार को बना के बन्दी, जब उनकी लाज बचाये थे ।।

हम ही मूर्ख थे शायद, जो आजादी इन्हे दिलाई थी ।
उसी समय रंणबाकुरो को, मिट्टी मे अपनी मिलाना था ।।

आज जो हमको रोंध रहे है, खाक मे इन्हे मिलाना हैं ।
वो डाल तिरंगा खूंद रहे हैं, तिरंगे का मोल बताना हैं ।।

औकात नही है कुछ भी इनकी, कीमत अपनी बतलानी हैं ।
दौड़ा दौड़ा कर मार रहे हैं, औकात इन्हे दिखलानी हैं।।

एहसान फरामौश रहे है ये तो, और गद्दारी रक्त मे बहती हैं।
जो सगे नही है किसी के जानो, बस गंदी सोच मे जीते हैं।।

विश्वास किया है जिसने इनपर, विश्वासघात ही खाया हैं।
मोदी तुम आदेश करो बस, मिट्टी मे इन्हे मिला देगे।।

भारतवर्ष को अखंड करे हम, हिन्दुस्तान मे इन्हे मिला देगे।
शान्ति के कबूतर बहुत उड़ाये, अब गुरूओ के बाज उड़ाते हैं।।

छप्पन इंच की छाती अपनी, अब बंग्लादेश को दिखाते हैं।
सही जगह जो है उनकी, ललकार के वो दिखलाते हैं।।

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जिनको अपनी 

चौथी, पाँचवी पीढ़ी के पूर्वज याद नही ...
👇🏻

वो कह रहे है हम बाबरी नही भूलेंगे...

अबे जाओ पँचर लगाओ बे... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments

Explore more quotes

ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जब हम नकारात्मक टिप्पणियों को बिना आपा खोए सुनने की क्षमता विकसित कर लेते हैं तो यही सही मायने में परिपक्व और शिक्षित होने का सूचक है...🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - इस "खोज" में ना उलझें, कि "भगवान" हैं या नहीं, "खोज" यह रखें, कि हम खुद "इंसान" हैं या नहीं। ज़िंदगी एक आईने की तरह है ये तभी मुस्कुराऐगी जब आप मुस्कुराओगे...🙏🏃🏻‍♂️मुस्कराते रहिए। हमारे चेहरे की मुस्कुराहट से हमारी सभी परेशानीया परेशान होकर भाग जायेगी और हमारे चेहरे की परशानीया ही नयी नयी परेशानीयो को खोज खोज कर लायेगी। सदैव प्रभु का आभार करते रहे, संतोष का दामन थाम कर रखे, हस्ते रहे और हंसाते रहे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - हिन्दू एकता ही 
हिन्दुओं का 
सुरक्षाकवच हैं। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जब आप किसी में कुछ अच्छा देखते हैं तो उन्हें बताएं, यह कहने में एक सेकंड लग सकता है लेकिन उनके लिए यह जीवन भर की याद हो सकती है, किसी के जीवन में सूर्य सी धूप बनें, जो समय मैंने बिताया, वह चला गया, लेकिन जो मैंने दूसरों को दिया, वह अब भी मेरे पास है, जीवन अपने सपनों को साकार करने के लिए एक दैनिक संघर्ष के अलावा और कुछ नहीं है, और प्रत्येक सुबह अपने आप को इसके लिए तैयार करने का एक अवसर होती है…🙏🏃🏻चलते रहिए। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - ख्वाब रूठे हैं मगर हौसले अभी जिंदा है हम तो वो शख्स हैं जिससे मुश्किलें भी शर्मिंदा है। अज्ञान और अंधेरों से लड़ो मत वरना थक जाओगे ज्ञान का दीया 🪔 जलाओ अज्ञान और अंधेरे अपने आप मिट जाएंगे। 07 दिसंबर अर्थात सशस्त्र सेना झंडा दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई...🙏🏃🏻जागते रहिए। आज हमारे धर्म को हमारे द्वारा ही लक्ष्य बनाया जा रहा है हमे एकजुट रहने की और अपने धर्म के प्रति एकता और अखंडता दिखाने की जरूरत है। धर्म हैं तो हम हैं और हम हैं तो राष्ट्र हैं, इस बात का सदैव स्मरण रखे। सुप्रभात, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - आज यानी 06 दिसंबर अर्थात 05 शताब्दीयो से भी ज्यादा लम्बे कालखंड के लगे कलंक को मिटाने का दिवस, 05 लाख से अधिक पुण्यात्मा हमारे पूर्वजो के बलिदान के बदले का दिवस, हमारे हृदय पर कलंक की मुगल पताका के नासूर को उखाड फेकने का दिवस, हमारे आम जनमानस के अन्दर सोये हुए राष्ट्रप्रेम को जगाने का दिवस, हमारे कार सेवको के बलिदान और शौर्य का दिवस, हमारी असहिष्णुता, शान्ति, धैर्य, भातृभाव, भाईचारे जैसे सभी विकल्पो के खत्म होने के बाद बचे एकमात्र विकल्प का दिवस, 06 दिसंबर यानि शौर्य दिवस...🙏🏃🏻‍♂️सतर्क रहे। अहिंसा परमो धर्मः, धर्म हिंसा तथैव च। अर्थात- अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है, परंतु धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना भी धर्म है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय, जय श्रीराम 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - अपनी तुलना कभी किसी से मत करना क्योंकि हर फल का स्वाद अलग ही होता है...सोच हमेशा ऐसी रखो जो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगा और जो मुझे नहीं आता उसे मैं सीख लूंगा...🙏🏃🏻संस्कार देते रहिए। आजकल सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी के सामने यह है कि ना तो वे माँ बाप का गुस्सा सहन कर पा रहे है और ना ही प्रेम को सार्थक कर पा रहे है। परिस्थितियों से लड़ाई है अपनों से नहीं सदैव स्मरण रखे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - बांग्लादेश में हिन्दुओ को निशाना बनाकर बलत्कृत, हत्या और चुन-चुनकर अत्याचार हमे स्पष्ट संदेश देता है कि हमे अपनी जातिवाद वाली राजनीति को छोड़कर देश धर्म की सोच को बल देने की रणनीति पर मजबूती से कार्य करना चाहिए। आपके पडोस मे लगने वाली आग से आप ही सबसे पहले प्रभावित होने वाले होते यदि आप सचेत ना रहे तो इसलिए जागो भारत जागो...🙏🏃🏻‍♂️शिकार ना बने। धर्मो रक्षति रक्षितः रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ धर्म की भी चिंता करें क्योंकि, जहां धर्म कमजोर होता है वहा रोटी छीन ली जाती है, कपड़े फाड़ दिए जाते है और मकान जला दिए जाते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जय श्रीराम 

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 2 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - मतभेदों की दीवारें गिराये बिना एकता, आत्मीयता, समता, ममता जैसे आदर्शों की दिशा में बढ़ सकना संभव नहीं हो सकता। विचारों की एकता जितनी अधिक होगी स्नेह, सद्भाव एवं सहकार का क्षेत्र उतना ही विस्तृत होगा। परस्पर खींचतान में नष्ट होने वाली शक्ति को यदि एकता से एक दिशा में प्रयुक्त किया जा सके तो उसका परिणाम देखते ही बनेगा…🙏🏃🏻संस्कार देते रहिए। अब हमारे समक्ष सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराना है और उनके कर्तव्यबोध का उनको ज्ञान कराना है। संस्कारों की लड़ाई है जीतना जरूरी है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments

Explore more quotes

ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - मानव जीवन की एक-एक स्वास् बहुत कीमती है अच्छे इंसानों का निर्माण अच्छे संस्कारों से होता है। दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल में खुशी हो तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा...🙏🏃🏻जगाते रहिए। लव जिहाद हमारे समाजिक रिश्तो को निगल रहा है अपने समाज को जगाये और समय समय पर चर्चा करे। अपने अन्दर के आक्रोश को बाहर निकाले और विरोध करो। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - प्रसन्न रहने का एकमात्र उपाय यही है कि किसी से अपेक्षा और किसी की उपेक्षा कदापि न करो और ईश्वर ने जितना दिया है उससे संतुष्ट तथा अपने आप और अपने प्रयास पर भरोसा रखो, सत्य की सदा ही जीत होती है परन्तु सच्चे व्यक्तियों के साथ दिक्कत है, वे कभी कभी धैर्य खो दिया करते हैं, जो कुछ चला गया, उसे भूल जायें, जो कुछ बच गया, उसके लिए शुक्र करें और जो आने वाला है, उसका इन्तजार करें...🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जीवन में जो कुछ भी आप अपने लिए करते हैं, वह आपके जाने के साथ ही समाप्त हो जाएगा परन्तु जो कुछ भी आप देश, धर्म, समाज और अपनो के लिए करते हैं, वह आपकी विरासत के रूप में सदैव जीवित रहेगा…🙏🏃🏻‍♂️जगाते रहिए। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, सनातन धर्म की जय हो, भारत शीघ्राति शीघ्र हिंदू राष्ट्र बने, जय हिंद। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जीवन में जो कुछ भी आप अपने लिए करते हैं, वह आपके जाने के साथ ही समाप्त हो जाएगा परन्तु जो कुछ भी आप देश, धर्म, समाज और अपनो के लिए करते हैं, वह आपकी विरासत के रूप में सदैव जीवित रहेगा...🙏🏃🏻‍♂️जगाते रहिए। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, सनातन धर्म की जय हो, भारत शीघ्राति शीघ्र हिंदू राष्ट्र बने, जय हिंद। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - अब तो जागो हिंदुओ 

सम्भल देख भी ना सभलोगे तो, बोलो फिर कब सभलोगे।
कल्कि अवतार की जगह हैं संभल, बोलो फिर कब सभलोगे।।

सम्भल बोल रहा हैं खुलकर, आँख खोल लो हिंदुओं।
अब सोने से काम चल ना, कान खोल लो हिंदुओं।।
चीख रही हैं हर मस्जिद अब, खोद खुदा को झाक लो।
कब तक वार सहोगे खुद पर, हाथ खोल लो हिंदुओ।।
कायर बनकर काम चल ना, तेज बोल लो हिंदुओ।
बहुत धरा हैं धीर भी अब तक, घर से निकलो हिंदुओं।।
बटते रहे तो कटते रहोगे, हुंकार भरो अब हिंदुओं।
भाईचारा बहुत हो गया, सर चढ़कर बोलो हिंदुओं।।
रक्त हमारा बहुत पी लिया, अब शांत रहो ना हिंदुओं।
बहन बेटियां बहुत हैं मरली, अब तो बदलो हिंदुओं।।
जर जोरू और जमीन गई सब, आँख खोल लो हिंदुओं।
बहू बेटियो को ध्यान मे धरके, कमर को कसलो हिंदुओ।।
लव जिहाद से जगे अभी ना, शर्म करो तुम हिंदुओं।
थूक मिलाकर करा जिहाद, फिर भी न जागे हिंदुओं।।
पत्थर खा कर जगे ना तुम तो, लानत तुम पर अब हिंदुओ।
मल मूत्र भी पीकर जगे नहीं तुम, अब क्या करे ये हिंदुओं।।
कहां सुलाया जमीर हैं तुमने, जमीर जाग लो हिंदुओं।
कब्र खोदकर रखी तुम्हारी, तैयार खड़े ये हिंदुओ।।
सम्भल बोल रहा है अब तो, सभल जाओ अब हिंदुओं।
एक रहोगे तो ही सैफ रहोगे, और क्या बोले हिंदुओं।।
गया हाथ से गंधार तुम्हारे, कुछ भी ना सोचा हिंदुओं।
लाहौर गया और ढाका भी, बस मरते रहे तुम हिंदुओं।।
कश्मीर और केरल गए हाथ से, कहां गए तुम हिंदुओ।
कल्कि अवतार की जगह है संभल, याद करो ये हिंदुओं।।
संभल बोल रहा है तुमसे, हे लानत तुम पर हिंदुओं।
आज भरोसे मोदी और योगी, कल क्या होगा हिंदुओ।।
टुकड़ो मे हैं देश को बाटा, फिर भी मूंग दल रहे ये हिंदुओं।
स्वप्न तोड़कर निद्रा से जागो, अब बेशर्म बनो ना हिंदुओं।।
गंगा भी अपनी यमुना भी अपनी, तहजीब दिखाओ ना हिंदुओ।
ललकार करे हैं पुकार तुम्ही से, ललकार दहाड़ो हिंदुओ।।

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जब हम निर्णय लेते हैं और हम जो अभी हैं उससे बेहतर बनने का प्रयास करते हैं, तो हमारे आस-पास की हर चीज भी बेहतर होने लगती है और हमें अपने इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद भी करती है...🙏🏃🏻‍♂️संस्कार देते रहे। बच्चों को सही और गलत का बोध कराते रहे उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े, समाज के हर पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाये। वो जीवन में जो भी कार्य करेंगे आपको ध्यान में रखकर ही करेंगे। कामयाबी को ऊँचे पद से ना आंके, आपके द्वारा दिये सही संस्कार और परवरिश उन्हें सभी परिस्थितियों से लड़ना सीखते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - प्रत्येक चैंपियन कभी ना कभी नौसिखिया होता है, स्वास्थ्य आपका सबसे अच्छा दोस्त है अगर यह नहीं रहता है तो आप कुछ भी पसंद नहीं करेंगे और कोई भी आपको पसंद नहीं करेगा, अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कुछ खास लोगों से बचना कोई कमजोरी नहीं है यह बुद्धिमानी होती है...🙏🏃🏻संस्कार देते रहिए। आज हमारे धर्म को हमारे द्वारा ही लक्ष्य बनाया जा रहा है हमे एकजुट रहने की और अपने धर्म के प्रति एकता और अखंडता दिखाने की जरूरत है। धर्म हैं तो हम हैं और हम हैं तो राष्ट्र हैं, इस बात का सदैव स्मरण रखे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - आपने जो खोया है उस पर पीछे मुड़कर देखने में अपना समय बर्बाद न करें, आगे बढ़ो, क्योंकि जीवन पीछे की ओर यात्रा करने के लिए नहीं है, ज्यादातर लोग अपनी अधीरता के कारण असफल हो जाते हैं, शुरुआत में ही अंत पर ध्यान केंद्रित न करें, हमारे जीवन का हर पन्ना हमें कुछ अनमोल सिखा सकता है, यह हमारे ऊपर है, कि क्या इससे सीखना है या केवल पृष्ठ को बदलना है...🙏🏃‍♂️नयी पीढी को बताए। बताए कि अतीत मे एक नही संपूर्ण भारतवर्ष मे 40 हजार मन्दिर तोड़े गए थे और हम तीन मन्दिर पाने के लिए ही मिन्नते करते रहे। बताए कि वो आज भी यह कह सकते है कि अवसर मिला तो फिर तोड़ेगे सोचकर देखो उस समय क्या क्या अत्याचार किए होगे। अतीत को मरने ना दे वरना भविष्य बहुत डरावना हो सकता है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जीवन में जो समझ खाली पेट और खाली जेब सिखाती है वह कोई और नहीं सिखा सकता, सूखे पत्तों की तरह मत बनाओ अपनी जिंदगी इस दुनिया में ऐसे बहुत लोग हैं जो बटोरते हैं और आग लगा देते हैं...🙏🏃🏻‍♂️जगाते रहिए। जैसे इस कालखंड मे हम एकता के सूत्र मे बंधे हुए है वैसे ही एक बने रहे तो फायदे मे रहोगे नही तो इतिहास को पलटकर देखलो  छाटो, बाटो और काटो का सिद्धांत रहा हैं। जातियो  के नाम पर समाज को भड़काने वाले  आपको भटकाने वाले हो सकते है आपके हितैषी नही हो सकते। मतदान के दिन थोड़ी देर के लिए सभी मतभेद को भूल कर मतदान करे केवल सनातन के नाम पर, आखिरी समय मे यदि युद्ध मे आपस के मतभेद हो जाए तो नुकसान अपना ही होता है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम... भारत माता की जय🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने जीवन में कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की, हम हमेशा शिकायत करते हैं कि दूसरे ने मेरे साथ गलत किया है, और दुखी होते हैं, अगर हम ये समझ जाएं कि पहले किए हुए कर्मों का फल हमें आज मिला है, तो दुखी नहीं होंगे, अगर आपका दिमाग शक्तिशाली है, तो हर मुश्किल काम आसान हो जाएगा, अगर आपका दिमाग कमजोर है तो सभी आसान चीजें मुश्किल हो जाएंगी...🙏🏃🏻‍♂️मुस्कराते रहिए। हमारे चेहरे की मुस्कुराहट से हमारी सभी परेशानीया परेशान होकर भाग जाती है और हमारे चेहरे की ही परेशानीया नयी नयी परेशानीयो को खोज कर लाती है। सदैव प्रभु का आभार व्यक्त करते रहे, संतोष का दामन थाम कर रखे, हस्ते रहे और हंसाते रहे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments

Explore more quotes

ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - सुखी जीवन बनाने के लिए बहुत कम की आवश्यकता होती है; यह सब आपके भीतर है, आपके सोचने के तरीके में है, जब आप लोगों को चुनौती देते हैं, तो आप एक दिन हार जाते हैं, जब आप खुद को चुनौती देंगे, तो आप हर रोज जीतेंगे, आप जिन्दगी को कितना भी अच्छा या बुरा समझते हों, प्रतिदिन जागने पर जिन्दगी के लिए शुक्रगुजार होइये, कोई न कोई, कहीं न कहीं जीने के लिए लड़ रहा है...🙏🏃🏻‍♂️चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, सुप्रभात, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय, जय हिंद 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - रिश्ते सफलता और खुशी की कुंजी हैं लेकिन लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते को बहुत अधिक क्षमा, समझ और त्याग की आवश्यकता होती है, इन रिश्तो मे प्रेम, अपनापन और भरोसा निसंकोच बना रहता है...🙏🏃🏻‍♂️संस्कार देते रहे। अपने बच्चों को सही और गलत का बोध कराते रहे उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहिए, समाज के हर पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाते रहिए। फिर वो जीवन में जो भी कार्य करेंगे आपके मान सम्मान को ध्यान में रखकर ही करेंगे। आपके द्वारा दिये सही संस्कार और परवरिश उन्हें सभी परिस्थितियों से लड़ना सीखाते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - सफलता एक वाहन है जो कर्म के पहियों पर चलती है लेकिन आत्मविश्वास के ईंधन के बिना यात्रा करना असंभव है। जीवन की वास्तविकता कभी नहीं बदल सकती क्योंकि समय हमें वही ले जाता है जहां हमारा जाना तय होता है...🙏🏃सावधानी बरते। होनी होकर ही रहती है परन्तु आपकी सावधानी और सतर्कता आपको अनचाही परेशानीयो से बचा सकती है। अनचाहे लिंक पर और अनचाहे प्रलोभन के चक्कर मे ना फसे वरना जो बैंक खाते मे जमा राशि है उससे भी हाथ धोना पड सकता है। साइबर अपराधी नये नये तरह के हथकंडे और लालच अपना कर अपना उल्लू सीधा कर हमे उल्लू बनाने मे लगे हुए है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - संघ के संगठन के सम्बन्ध में मेरे कुछ विचार 🙏संगठन में नियम नहीं व्यवस्था होती है, संगठन में सूचना नहीं समझ होती है, संगठन में क़ानून नहीं अनुशासन होता है, संगठन में भय नहीं भरोसा होता है, संगठन में शोषण नहीं पोषण होता है, संगठन में आग्रह नहीं आदर होता है, संगठन में संपर्क नहीं सम्बन्ध होता है, संगठन में अर्पण नहीं समर्पण होता है, संगठन में मैं नहीं हम होता है, संगठन में आत्मप्रशंसा नहीं सर्व सम्मान होता है, संगठन में तोड़ना नहीं जोड़ना होता है। इसलिए स्वयं को संघ रूपी संगठन से जोड़े रखें। संगठन सामूहिक हित के लिए होता है, व्यक्तिगत स्पर्धा और स्वार्थ के लिए नहीं। प्रशंसा सबकी करो निंदा किसी की नहीं...🙏🏃🏻संगठित रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, सुप्रभात, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - स्वयं के जीवन में अगर हम दूसरे की सफलता को स्वीकार नहीं करते तो, वो ईर्ष्या बन जाती है और अगर स्वीकार कर लें तो, वो प्रेरणा बन जाती है...🙏🏃🏻‍♂️मुस्कराते रहिए। हमारे चेहरे की मुस्कुराहट से हमारी सभी परेशानीया परेशान होकर भाग जायेगी और हमारे चेहरे की परशानीया ही नयी नयी परेशानीयो को खोज खोज कर लायेगी। सदैव प्रभु का आभार करते रहे, संतोष का दामन थाम कर रखे, हस्ते रहे और हंसाते रहे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - अच्छा हृदय और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक है वो इसलिए क्योंकि अच्छे हृदय से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे स्वभाव से ये रिश्ते जीवन भर निभेंगे। आज से हम अपने अच्छे हृदय और अच्छे स्वभाव द्वारा अपने हर रिश्ते को अच्छा बनाएँ और उन्हें निभाएँ...🙏🏃🏻‍♂️रिश्ते बचाते रहिए। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, सनातन धर्म की जय हो, भारतवर्ष शीघ्राति शीघ्र हिंदू राष्ट्र बने और हिंदू राष्ट्र का मन्तव्य यह कदाचित नही की फिर हम किसी पंथ या मजहब को भारतवर्ष मे रहने नही देगे हम तो सनातनी है सभी को अपना बनाकर अपने हृदय से लगा कर रखते है परन्तु विश्व मे व्याप्त सनातन-धर्म के लिए एक राष्ट्र तो बहुत जरूरी है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - जीवन में कभी किसी को दोष मत दो क्योंकि हमारे जीवन में सभी की अपनी अपनी भूमिका होती है। अच्छे लोग हमें खुशी देते हैं जबकि बुरे लोग हमें अपने जीवन के लक्ष्य को सीखने, सुधारने और हासिल करने का अनुभव देते हैं...🙏🏃🏻‍♂️जगाते रहिए। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, सनातन धर्म की जय हो, भारत शीघ्राति शीघ्र हिंदू राष्ट्र बने, इस लक्ष्य को साध करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहिए। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - दूध, दही, छाछ, मक्खन और घी सब  एक ही वंश के हैं फिर भी सब की कीमत अलग-अलग होती है क्योंकि श्रेष्ठता जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म, कला और गुणों से प्राप्त होती है। देश, धर्म और केशरिया बाने पर स्वयं को बगैर संकोच के न्यौछावर करने वाले पंच प्यारे और सिख पंथ को देश और धर्म की मुगलो के निर्मम अत्याचारो से रक्षा करने के लिए तैयार करने वाले गुरू नानक देव जी महाराज जी के अवतरण दिवस गुरूपर्व और कार्तिक पूर्णिमा की संपूर्ण सनातन जगत को बहुत-बहुत बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाऐ...🙏🏃🏻‍♂️संगठित रहिए। अब समय आ गया है जातिभेद और पंथ संप्रदाय से ऊपर उठकर सनातनी बनने का। अपने आप को जैन, बौद्ध, सिख और हिन्दू समझने वालो को बताये हम एक थे एक है और एक ही रहेंगे। ना जय भीम कहने से और ना ही खालिस्तानी बनने से काम चलेगा, अपने पूर्वजो को याद करो उनके स्वाभिमानी शीश को झुकने ना दे। हम बटे मतलब हम कटे हम सभी संगठित है, तभी तक सुरक्षित है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - सन्तुलित मन के समान कोई तप नहीं है, और सन्तुष्टि के समान कोई सुख नहीं है; लोभ के समान कोई रोग नहीं है, और दया के समान कोई गुण नहीं है, जब जीवन में चीजें आसान होना बंद हो जाएं, तो समझ लीजिए कि आप सही राह पर हैं, सफलता अंतिम नहीं है, असफलता घातक नहीं है, यह जारी रखने का साहस है जो मायने रखता है...🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ... भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
ललकार भारद्वाज
Quote by ललकार भारद्वाज - आपके मन में विचारों का आवागमन जितना कम होगा, जीवन की यात्रा उतनी ही आसान होगी, जिंदगी में रफ्तार से ज्यादा जरूरी हैं दिशाएं, हम स्पीडोमीटर देखने में इतने व्यस्त हैं कि हम "मील के पत्थर" भूल जाते हैं, सब कुछ एक नौसीखिये के रूप में शुरू करें, एक कलाकार के रूप में नहीं, यह बहुत अधिक मजेदार होता है...🙏🏃🏻संस्कार देते रहिए। अब हमारे समक्ष सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराना है और उनके कर्तव्यबोध का उनको ज्ञान कराना है। संस्कारों की लड़ाई है जीतना जरूरी है। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् ...भारत माता की जय 🚭‼️

@ललकार भारद्वाज  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments

Explore more quotes